बद्दी के बिल्लांबाली गांव में कूड़े के ढेर में एक महिला का खून से सना सिर बरामद

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र जिला सोलन के बद्दी के तहत बिल्लांबाली गांव में कूड़े के ढेर में एक महिला का खून से सना सिर मिला है,जिस से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा
रहा है की जबकिमहिला के धड़ का कोई पता नहीं चल पाया है, साथ ही आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद महिला के सिर को काटकर यहां फेंका गया है।
पुलिस ने महिला के सिर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी
इसी के साथ कहा जा रहा है की फिलहाल पुलिस ने महिला के सिर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी देर शाम घटनास्थल का दौरा कर मामले की जांच शुरू कर दी है, जानकारी के अनुसार
बताया जा रहा है की पुलिस प्रशासन घटनास्थल के आसपास की CCTV फुटेज खंगाल रहा है तथा इसके अलावा हाल ही में लापता महिलाओं की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
बद्दी के तहत बिल्लाबाली गांव में कूडे़ के ढेर में एक प्रवासी महिला का कटा हुआ सिर मिला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत बिल्लाबाली गांव में कूडे़ के ढेर में एक प्रवासी महिला का कटा हुआ सिर मिला है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और महिला के सिर को अपने
कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा महिला के धड़ की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीमों ने आसपास के करीब 200 मीटर क्षेत्र में महिला के धड़ की तलाश की
इसी के साथ फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिन में करीब डेढ़ बजे एक उद्योग के कामगारों ने सबसे पहले कूडे़ के ढेर में महिला के सिर को देखा और
पुलिस को सूचना दी थी, साथ ही कहा जा रहा है की पुलिस टीमों ने आसपास के करीब 200 मीटर क्षेत्र में महिला के धड़ की तलाश की है साथ ही लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस इस मामले के हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की पुलिस को घटनास्थल के पास से एक तेजधार हथियारनुमा चीज भी प्राप्त हुई है, साथ ही पुलिस इस मामले के हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है, कहा जा
रहा है की फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है तथा शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि मृतक महिला प्रवासी है और सिर करीब 3-4 दिन पुराना है।
एएसपी बददी नरेंद्र व डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने भी घटनास्थल का रुख किया
साथ ही कहा जा रहा है की सोलन के एसपी बददी रोहित मालपानी, एएसपी बददी नरेंद्र व डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने भी घटनास्थल का रुख किया है, इसी के साथ कहा जा रहा है की पुलिस ने महिला का सिर बरामद करने के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
साथ ही बताया जा रहा है की बरामद सिर को कब्जे में ले लिया है, जबकि महिला के शरीर के दूसरे हिस्से की तलाश की जा रही है, पुलिस का कहना है की वो जल्द ही इस मामले के अहम पहलुओं में पहुंच पाएंगे।