मंडी के करसोग में लगभग 01 किलोमीटर निर्माण होने वाली सड़क का सर्वेक्षण कार्य पूरा

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल मुख्यालय पर लगभग 03 करोड़ रुपए खर्च कर बाइपास सड़क निर्माण वाली योजना का सपना अब मूर्त रूप लेने की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, इसी के साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की सोमवार को मंडी के करसोग के विधायक हीरालाल ने लोक निर्माण विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर लगभग 01 किलोमीटर निर्माण होने वाली सड़क का सर्वेक्षण कार्य पूरा किया है।
बाइपास का निर्माण कार्य गैस गोदाम के समीप से होते हुए सीधा बरल इमला पुल के समीप जुड़ेगा
इसी के साथ कहा जा रहा है की इसमें बाइपास का निर्माण कार्य गैस गोदाम के समीप से होते हुए सीधा बरल इमला पुल के समीप जुड़ेगा, जिस से करसोग के लोगो को बेहद लाभ मिल पायेगा, साथ ही कहा जा रहा है की जिसके चलते मंडी के करसोग बाजार में जो रोजाना घंटों जाम लगता है, उसे सदा सदा के लिए वाहन चालकों को तथा आम लोगों को निजात मिल पाएगी।
सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता पर बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की विधायक हीरालाल ने कहा कि सभी बाधाओं को दूर करते हुए बाईपास सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता पर बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा तथा सर्वप्रथम एक ट्रेस मार्ग का कार्य पूरा किया जाएगा, साथ ही जिसमें जो भी औपचारिकताएं खड्ड के ऊपर पुल बनाने का करार पूरा करना है, वह प्रगति पर कार्य हो, इसके लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए, जिस से जल्द ही इस का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।