औषधीय पौधे कसमल को उखाड़ रहे 03 लोगों को वन विभाग की टीम ने हिरासत में लिया

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के साहो क्षेत्र के जंगलों में औषधीय पौधे कसमल को उखाड़ रहे 03 लोगों को वन विभाग की टीम ने हिरासत में लिया है, इसी के साथ
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की विभाग की टीम ने 10 क्विंटल कसमल की खेप भी मौके से बरामद की है।
पूर्व साहो-कुड़था मार्ग पर भी कसमल की जड़ों से भरे ट्रक को जब्त किया
इसी के साथ कहा जा रहा है की वन विभाग की टीम ने कुछ दिन पूर्व साहो-कुड़था मार्ग पर भी कसमल की जड़ों से भरे ट्रक को जब्त किया है, साथ ही कहा जा रहा है
की साहो घाटी में धड़ल्ले से कसमल को उखाड़ा जा रहा है तथा वन विभाग की टीम ने साहो जंगल में कसमल को उखाड़ रहे तीन लोगों को धर दबोच लिया है।
वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गयी
जानकारी के अनुसार विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है,तथा पुरे मामले की जांच की जा रही है, साथ ही डीएफओ निशांत मंढ़ोत्रा ने बताया कि वन विभाग की टीम ने दबिश
देकर साहो जंगल में कसमल उखाड़ते हुए 03 लोगों को पकड़ा है, साथ ही टीम ने दस क्विंटल कसमल की खेप भी मौके से बरामद किया है,साथ ही इस पुरे मामले की जांच की जा रही है।