विधायकों ने इतना बड़ा जुर्म नहीं किया कि उन्हें विधानसभा के बजट सत्र से ही निलंबित किया जाए

हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने इतना बड़ा जुर्म नहीं किया कि उन्हें विधानसभा के बजट सत्र से ही निलंबित कर दिया जाए, इसी के साथ
उन्होने कहा है की राजधानी शिमला होलीलॉज पहुंचे पूर्व सीएम एवं विधायक ने पत्रकारों से कहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष इस गतिरोध को खत्म कर लेंगे।
कांग्रेस के विधायक जिम्मेवार हैं और कायदे से बाहर नहीं जाएंगे
इसी के साथ कहा जा रहा है की उस समय मैं सदन में नहीं था और मुझे नहीं पता कि उस दौरान क्या हुआ, इसी के साथ उन्होने कहा की कांग्रेस के विधायक
जिम्मेवार हैं और कायदे से बाहर नहीं जाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अनुभवी और जमीन से जुड़े हुए नेता हैं।
अनुसार कहा जा रहा है की वह तुरंत कार्रवाई करने वाले नेता भी हैं
इसी के साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की वह तुरंत कार्रवाई करने वाले नेता भी हैं, साथ ही वीरभद्र सिंह एक दिन होलीलॉज में आराम करने के बाद विधानसभा के बजट सत्र में भी जाया कर सकते है।