हिमाचल प्रदेश में छात्रों को अब नई शिक्षा नीति का लाभ, छठी कक्षा से ही छात्रों को वोकेशनल कोर्स पढ़ाया जाएगा

हिमाचल प्रदेश में छात्रों को अब नई शिक्षा नीति का लाभ मिल पायेगा, प्राप्त जानकारी के अनुसार अब छठी कक्षा से ही छात्रों को वोकेशनल कोर्स पढ़ाया जाएगा। इसी के साथ बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि केंद्र की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के वोकेशनल कोर्सेज योजना पर यहां भी कार्य किया जाएगा।
फिलहाल नई शिक्षा नीति में हिमाचल में भी वोकेशनल शिक्षा पर फोकस किया जाएंगा
इसी के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग को आदेश दिए है कि छठी से वोकेशनल कोर्स शुरू करने को लेकर प्लान तैयार किया जाए। साथ ही इसके बारे में भी प्रपोजल बनाने को भी कहा है। फिलहाल नई शिक्षा नीति में हिमाचल में भी वोकेशनल शिक्षा पर फोकस किया जाएंगा तथा प्रदेश के छात्रों को वोकेशनल कोर्स का लाभ दिया जाएगा।
80 हजार से ज्यादा छात्रों के दाखिले वोकेशनल कोर्सेज में हुए
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब छठी कक्षा के छात्रो को भी इस शिक्षा निति से जोड़ा जाएगा। ताकि छात्र अपनी पढ़ाई करने के बाद सीधे व्यवसायिक की ओर जुड़ सकें। हिमाचल प्रदेश में वोकेशनल शिक्षा पहले से ही सफल रही है।
इसी के साथ बताय जा रहा है की अभी तक की बात करें, तो 80 हजार से ज्यादा छात्रों के दाखिले वोकेशनल कोर्सेज में हुए है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अभी तक हिमाचल में एक सीनियर सकेंडरी स्कूल को क्लस्टर बनाने की योजना बनाई जा रही है।
छठी से वोकेशनल कोर्स शुरू करने के संकेत सरकार की ओर से दिए
हिमाचल प्रदेश में छठी से वोकेशनल कोर्स शुरू करने के संकेत सरकार की ओर से दिए जा रहे है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में छात्रों को सुबह गर्म नाश्ता भी दिया जा सकता है। इसी के साथ बताया जा रहा है की फिलहाल इसकी
प्लानिंग बनाई जा रही हैं। सरकारी स्कूलों में अब वोकेशनल टे्रनिंग के बाद रोजगार का भी अवसर छात्रों को दिया जाएगा। छात्र छठी से ही वोकेशनल कोर्सेज से बहुत सी महत्पूर्ण जानकारी मिलने को मिलेगी।